अवधनामा संवाददाता
ठेकेदार के खिलाफ जांच कराते हुये त्वरित कार्यवाही की मांग
ललितपुर। पाली-बगंरिया सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है, लेकिन कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि सड़क निर्माण में डस्ट मिश्रण की हुयी गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा, तो वहीं सड़क निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। मुकेश सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रदेश की सड़कें गुडढ़ा मुक्त किया जा रहा है और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य हो लेकिन कार्यवाही संस्था पर योगी जी आदेशों का कोई पालन नहीं हो रहा है। बल्कि सरकार के विरुद्ध एवं मानकों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण कर रहे हैं। समय से सड़क निर्माण होना था जो पहले ही बहुत देर से हो रहा है तथा सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे एवं गिट्टी के ढेर लगाकर क्षेत्र वासियों को परेशान किया जा रहा है। सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली गिट्टी की जगह मानक बिहीन गिट्टी जिसमें मिट्टी मिली हुई हैं, प्रयोग की जा रही हैं, तथा डामर कोल तार की जगह काला चिपचिपा पर्दाथ डालकर खाना पूर्ति की जा रही है। उक्त सड़क निर्माण को लेकर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष एड मुकेश करमरा ने कहां कि अगर जल्द ही उक्त ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी तो क्षेत्रीय किसानों ग्रामीणों के साथ पाली बंगरिया सम्पर्क मार्ग पर स्थित ठगारी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।