अवधनामा संवाददाता
मड़ावरा (ललितपुर)। शासन की मंशा के अनुसार ग्रामीण अंचलों को कस्बा एवं शहरों से जोडऩे के लिए सड़कों को जहां एक ओर गड्ढा मुक्त कराए जाने की प्रक्रिया तेजी के साथ अमल में लाई जा रही तो वहीं नवीन सड़कों के निर्माण के कार्य भी प्रगति में हैं। जिसको लेकर शासन व प्रशासन कमर कसकर कार्य को पूर्ण करने की तैयारी में लगे हुए हैं तो इसके विपरीत शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए ठेकेदार सड़क निर्माण में जमकर धांधली बरतने पर आमादा हैं। इसी प्रकार का एक ताजा मामला जनपद ललितपुर के मड़ावरा क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां मड़ावरा क्षेत्र बासियों ने पीडब्ल्यूडी बिभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे मानक बिहीन कार्यों में जमकर धांधली बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी हो कि तहसील क्षेत्र मड़ावरा के ग्राम पहाड़ी कलां से परसाटा को जोडऩे बाले मार्ग को लेकर ग्राम एवं क्षेत्रबासियों द्वारा लंबे समय से बदहाल सड़क मार्ग बनवाये जाने की मांग उठती रही है। जिसको संज्ञान में लेकर सम्बंधित बिभाग द्वारा नई सड़क बनवाये जाने हेतु टेंडर जारी किए गए। लेकिन अब जब धरातल पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पकड़ा तो सम्बंधित ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली बरती जा रहीं इसप्रकार के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रबसियो को सड़क निर्माण की लंबे समय से आस थी। अब जब मार्ग का निर्माण हो रहा तो कोलतार व जीरो गिट्टी मानक के अनुसार मिक्स किये बगैर बिछाई जा रही। वही पूर्व की छतिग्रस्त सड़क पर व्याप्त गंदगी को बिना सफाई के कोलतार मिली गिट्टी को बेतरतीब तरीके से बिछाया जा रहा। जिससे सड़क भविष्य में तय समय के पूर्व ही खुर्द-बुर्द हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान न तो सही ढंग से लेवलिंग का ध्यान दिया जा रहा और न ही उसकी सही धसाई की जा रही। वहीं गड्ढों के समतलीकरण ठीक से न होने के चलते पूरा मार्ग जहां निर्माण हो चुका वह लचकदार है। जिससे वाहन चालकों को बर्तमान में तो असुविधा हो ही रही साथ भविष्य में भी गम्भीर स्थिति का दंश ग्रामीणों को झेलना होगा।
स्थानीय लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले में स्थानीय निवासी संतोष का कहना है कि सड़क मार्ग का सही निर्माण नहीं हो रहा। मानकों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से काम किया जा रहा। जिससे सड़क जल्दी खराब होगी, नतीजतन क्षेत्रबसियो को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
वहीं पहाड़ीकलां गांव के ही विनोद कुमार का कहना है कि जैसे-तैसे मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हुआ। आशा थी कि अच्छा काम होगा। लेकिन निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली बरती जा रही। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए व गुणवत्ता युक्त काम होना चाहिए। बलराम सिंह का कहना है कि शासन की मंशा को पलीता लगाकर घटिया काम हो रहा। इसकी शिकायत सम्बंधित बिभाग के जेई से फोन वार्ता के दौरान की थी। उन्होंने मौके पर आकर जांच का आश्वासन दिया लेकिन काम फिर भी बदत्तर हो रहा।