ट्रेन में आग लगने की अफवाह से भगदड़, चैन पुलिंग कर भागे यात्री

0
185

अवधनामा संवाददाता

अराजक तत्वों ने खोल दिया था अग्निशामक यंत्र

तमकुहीराज, कुशीनगर। ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। चैन पुलिंग करके ट्रेन से उतरे यात्री। कुछ लोगो को आई हल्की चोटे। तिनफेडिया रेलवे स्टेशन के पहले किसी ने खोल दिया था अग्निशामक यंत्र का नाजिल।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से सिवान जा रही है 05036 डाउन गाड़ी तिनफेडिया स्टेशन के कुछ दूर पहले पहुंची थी कि किसी ने बोगी में लगा अग्निशामक यंत्र को खोल दिया था। अग्निशामक यंत्र खुलते ही पूरा बोगो प्रदूषण/धुंआ से भर गया। धुंआ भरने से यात्री ठीक से देख नही पा रहे थे। इसी दौरान किसी ने अफवाह उड़ा दिया कि ट्रेन में आग लग गयी है। अफवाह फैलते ही अगल बगल के कोच में भगदड़ मच गया। आग का भय यात्रियों में इस कदर हावी हो गया कि यात्री चैन पुलिंग करके कोच से जल्दी जल्दी उतरने लगे जिसके कारण कुछ यात्रियों को हल्की चोटे भी आयी। अग्निशामक यंत्र का नाजिल किसने खोला इसकी जानकारी किसी को नही हो पायी। यात्रियों को जब लगा कि आग नही लगी है तब ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। सूचना पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को आगे बढ़ाने में मदद की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here