एस एस पी की पत्नी नीलम राय ने छात्र-छात्राओं को पहनाये मेडल व दिए प्रमाण पत्र

0
66
अन्जुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में हुआ खेल कूद एवं पुरुस्कार वितरण समारोह
इटावा। नगर के अन्जुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की पत्नी श्रीमती नीलम राय ने छात्र-छात्राओं को खेल कूद एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।मुख्य अतिथि श्रीमती राय का स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।श्रीमती राय को स्कूल में लगे स्लोगन बहुत पसंद आये।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों आप मेरीकॉम,सानिया मिर्ज़ा,सानिया नेहवाल जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा ले।श्रीमती राय ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों का ख़ूब हौसला बढ़ाया।स्कूल के प्रधानाचार्य शाहनवाज़ अतहर ने इस अवसर पर 1904 से स्थापित अन्जुमन स्कूल का इतिहास पढ़ कर सुनाया।कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती राय का प्रधानाचार्य श्री अतहर,इफ्फत परवीन,एडवोकेट काशिफ़ा नाज़ व गुलफशा ने प्रतीक चिन्ह,बुके देकर व शाल उड़ाकर स्वागत व सम्मान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय कवि डॉ.कमलेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि जमील कुरैशी का भी प्रतीक चिन्ह देकर व शाल उड़ाकर स्वागत किया गया।इफ्फत परवीन व मोहम्मद इमरान को प्रशंसा पुरुस्कार से मुख्य अतिथि ने नवाज़ा।कार्यक्रम का संचालन आमिर खान ने किया।इस अवसर पर बार्ड सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद दिलशाद,बच्चों के अभिभावक व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here