एसएसपी ने दीप प्रज्वलित कर किया सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

0
186

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। भ्रष्टाचार का विरोध करें,राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे की थीम को लेकर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सतर्कता अधिष्ठान के अयोध्या सेक्टर ने डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सन्त कबीर सभागार में एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी आरके नैय्यर ने दीप प्रज्वलित कर किया। एसपी सतर्कता अधिष्ठान रमेश भारतीय ने सभी अतिथियों को पौध भेंट कर स्वागत किया।जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसएसपी आरके नैय्यर ने कहा कि भ्रष्टाचार आज एक घुन की तरह समाज को खोखला कर रहा है। उससे लड़ने की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक वर्ग की है। कार्यक्रम के आयोजक एसपी विजलेंस ने विभाग की संरचना और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि इस जनसंवाद का उद्देश्य जनता तक विभाग को पहुंचाना है। जिससे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने जनसामान्य से विजिलेंस विभाग के साथ जुड़कर किसी भी लोकसेवक द्वारा घूस मांगे जाने पर उसकी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो0 अजय प्रताप सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज कुमार मौजूद रहे। जनसंवाद में अयोध्या व देवी पाटन मंडल के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ अधिवक्ता,शिक्षक , समाजसेवी,व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here