खण्डासा थाने में थानाध्यक्ष कक्ष का एसएसपी ने किया उद्घाटन 

0
70

 

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर-अयोध्या ‌। मिल्कीपुर सर्किल केे खंडासा थानेे में सौन्दर्यीकृत थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पूजा पाठ के उपरांत फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया। थाना परिसर पहुंचे एसएससी को खण्डासा थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी दी गयी। एसएसपी ने थाने के बैरक आवासीय भवनों परिसर का निरीक्षण करते हुए आगामी त्योहारों को देखते हुए रजिस्टर के रखरखाव सम्बन्धी आवश्यक आदेश एवं दिशा निर्देश दिए। उद्घाटन अवसर पर मौजूद क्षेत्रवासी लोगों द्वारा खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरगंज बाजार में एक रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग की गई। जिस पर एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी को नई रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए विस्तृत रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने खंडासा थाने की व्यवस्था देख प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जिले में खंडासा थाना ही एकमात्र ऐसा थाना है, जहां से शिकायतें मेरे पास यदा-कदा की आती हैं।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी खंडासा अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक राहुल यादव, कांस्टेबल अनुज सिंह, मुंशी गौरव सिंह चौहान के अलावा अन्य पुलिस कर्मी महिला एवं थाने के समस्त चौकीदार मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here