बरेली। थाना भोजीपुरा पर नवीनीकृत मैस, भवन/परिसर के जीर्णोंद्धार/सौन्दर्यीकरण का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गुरुवार को उद्घाटन किया गया, जिसमें नवीनीकृत मैस के शिलान्यास पट्टिका का पर्दा चौकीदार श्री मूलचन्द्र गंगवार निवासी ग्राम फरीदापुर जागीर थाना भोजीपुरा जिला बरेली द्वारा हटाया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीनीकृत मैस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
थाना परिसर के सौन्दर्यीकरण व नवीनीकरण का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के कार्य वातावरण को बेहतर बनाना तथा आम जनता के लिए सुविधाजनक व आकर्षक स्थान उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत थाना भवन की मरम्मत, आधुनिक सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था में सुधार, हरियाली को बढ़ावा देने हेतु पौधारोपण जैसी सुविधाओं का विकास किया गया है।
उद्घाटन समारोह के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों, थाना स्टाफ व चौकीदारों के साथ भोजन किया। थाना परिसर में आयोजित इस भोज में सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जिससे एकता और समरसता का संदेश प्रसारित हुआ।
इस दौरान थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकीदार मूलचन्द, कड़ेराम, भारत सिंह एवं सब्बीर के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुये पुरस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली, प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा, एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।