अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur)1.फल विक्रेता जोगिंदर निषाद पुत्र बैजनाथ निवासी चकरा अउल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर जिन्होने आईपैड (कीमत करीब 2 लाख रूपये) गिरा हुआ पाया जिसकी सूचना चौकी प्रभारी टीपी नगर को दी जिनके द्वारा आईपैड के मालिक का पता कर आईपैड उनको सुपुर्द किया गया ।
2. आटो चालक मनोज कुमार शर्मा निवासी गोकुलपुरम थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर जिन्होने एक बैग जिसमे कैश 20,000/ रूपये व शादी का सामान कीमत करीब ₹25,000/ थी जो किसी सवारी का अपनी आटो में छूटा हुआ पाया । जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी एयरफोर्स द्वारा उक्त बैग के मालिक से संपर्क कर सुपुर्द किया गया
3. हे0का0 सुधीर सिंह चौकी नौसढ़ थाना गीडा जिन्होने सूचना पर कि पासवान ढ़ाला चौकी नौसढ़ थाना गीडा के पास गांव की तरफ वाली रोड पर पर्स गिरा हुआ है, जिसमें जरूरी कागजात,एटीएम, आईडी कार्ड थे को उसके मालिक से सम्पर्क कर सुपुर्द किया गया ।