Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAligarhएसएसपी अलीगढ़ द्वारा खेरेश्वर मन्दिर एवं आस-पास के क्षेत्र का किया निरीक्षण

एसएसपी अलीगढ़ द्वारा खेरेश्वर मन्दिर एवं आस-पास के क्षेत्र का किया निरीक्षण

अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा “श्रावण मास में कावड़ियों/श्रद्धालुओं की सुविधाओं, कांवड़ यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन” व मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ के दृष्टिगत खेरेश्वर मन्दिर एवं आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि मन्दिर के अन्दर भीड़ एकत्रित न होने दी जाए, श्रद्धालुओं को बेरिकेटिंग लगाकर कतार में दर्शन हेतु प्रवेश कराया जाय जिससे जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाए ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव कुमार, थाना प्रभारी लोधा अंकित कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

नगर आयुक्त के सराहनीय प्रशासनिक जनहित निर्णय से जल्द व्यवस्थित होगा जमालपुर वैंडिंग ज़ोन

अलीगढ़ नगर निगम की बड़ी पहल के अंतर्गत सोमवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जमालपुर वेंडिंग ज़ोन में लंबे समय से चल रहे गतिरोध को खत्म कर एक बड़ी प्रशासनिक उपलब्धि दर्ज की। पिछले लगभग एक वर्ष से यह क्षेत्र असंगठित स्ट्रीट वेंडर्स, ट्रैफिक व्यवस्था जाम और जन असंतोष का केंद्र बना हुआ था, जिससे सैकड़ों की संख्या में पात्र दुकानदारों को अपने नियत स्थानों पर दुकान लगाने में कठिनाइयाँ आ रही थीं तो वही अव्यवस्थित वेंडर्स के खड़े होने के कारण आम नागरिकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था

सालभर से चला आ रहा था विवाद

नगर निगम द्वारा जमालपुर ब्लाइंड स्कूल के पास वेंडिंग ज़ोन विकसित कर लॉटरी सिस्टम के ज़रिए पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को दुकानें आवंटित की गई थीं। यह पहल प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SVANidhi) के अंतर्गत स्वरोज़गार के अवसर बढ़ाने हेतु की गई थी। किन्तु लॉटरी प्रक्रिया के बाद भी बड़ी संख्या में दुकानदार असंतुष्ट रहे। गैर-पात्र व्यक्तियों ने भी ज़ोन में अतिक्रमण कर दुकानें लगा लीं, जिससे वास्तविक लाभार्थियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा था। परिणामस्वरूप वेंडिंग ज़ोन अपनी मूल अवधारणा से भटक गया और वहां अव्यवस्था का माहौल बन गया था।

नगर आयुक्त का त्वरित निर्णय – 1 घंटे में हल किया साल भर का विवाद

सोमवार दोपहर को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा स्वयं जमालपुर वेंडिंग ज़ोन पहुंचे और मौके पर उपस्थित स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों तथा निगम अधिकारियों से बातचीत की। बिना किसी देरी के, उन्होंने समस्त पक्षों को सुना और पारदर्शी समाधान की पहल की। स्थानीय दुकानदारों ने मांग रखी कि एक परिवार के एक ही सदस्य को दुकान आवंटित की जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले और कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से कई दुकानें न ले सके। इस सुझाव पर नगर आयुक्त ने तत्काल सहमति व्यक्त की और पूर्व में की गई लॉटरी प्रणाली को निरस्त करने की घोषणा की।

पुनः होगा सर्वे – 1 राशन कार्ड, 1 दुकान नीति लागू

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि राशन कार्ड की एक यूनिट को आधार मानते हुए, प्रत्येक पात्र परिवार को एक दुकान आवंटित की जाएगी। इस निर्णय के तहत एक घर से केवल एक व्यक्ति को ही वेंडिंग ज़ोन में दुकान दी जाएगी, जिससे वितरण में समानता बनी रहे और कोई भी वंचित न रहे।
उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नए सिरे से सर्वेक्षण कर पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करें और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करें। नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि:

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर आयुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि वेंडिंग ज़ोन में बिना अनुमति दुकान लगाने वालों, अतिक्रमण करने वालों या अवैध रूप से व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति निगम की निर्धारित प्रक्रिया के बाहर जाकर दुकान लगाएगा या पात्र वेंडर्स को बाधित करेगा उस पर सख़्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम अव्यवस्था नहीं, व्यवस्था चाहता है।

स्थानीय दुकानदारों की सराहना – जताया नगर आयुक्त का आभार

नगर आयुक्त के निर्णय के बाद जमालपुर क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों ने संतोष व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया। दुकानदारो ने कहा हमें पहली बार ऐसा लग रहा है कि कोई अधिकारी हमारी बात सुन रहा है और तुरंत निर्णय भी ले रहा है। नगर आयुक्त का निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप और पूरी तरह से न्यायसंगत है।

नगर आयुक्त का बयान

जमालपुर वेंडिंग ज़ोन अलीगढ़ शहर के लिए उदाहरण बने – एक ऐसा क्षेत्र जहां रोज़गार, सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता का संतुलन हो। इससे जमालपुर का सौंदर्य भी बढ़ेगा और स्ट्रीट वेंडर्स की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular