एसएसबी और पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ कार किया जब्त,तस्कर गिरफ्तार

0
85

भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी बॉर्डर पिलर संख्या 180 पर एसएसबी और जोगबनी थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 24 किलो गांजा के साथ कार पर सवार तस्कर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार गांजा तस्कर नेपाल से स्विफ्ट डिजायर कार संख्या बीआर11के-2202 में डिक्की के नीचे अलग से तहखाना बनाकर गांजा के पैकेट को छिपा कर रखा था।एसएसबी और जोगबनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।

गांजा के साथ कार को भी जब्त किया गया।मामले में गिरफ्तार तस्कर रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के डुमरिया वार्ड संख्या एक का रहने वाले प्रदीप पासवान के 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पासवान है।एसएसबी की ओर से जोगबनी बीओपी के एसआई रघुनाथ और जोगबनी थाना पुलिस के एसआई अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here