सृष्टि महिला समिति ने घरौली ख़ुर्द में लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

0
134

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा शशि दुहन के निर्देशन में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर निगाही क्षेत्र के आवासीय परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, घरौली खुर्द में लगाया गया था ।

इस शिविर के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले 52 छात्र व छात्राओं का दांतों की विशेषज्ञ डाक्टर दीपिका सिंह एवं निगाही डिस्पेंसरी की टीम की मदद से परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं । इसके साथ ही सभी बच्चों को टूथ ब्रश, पेस्ट, टंग क्लीनर, साबुन इत्यादि भी दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं मीना वर्मा, संगीता मेहता, पिंकी पासवान, नीता सिंह, अनामिका श्रीवास्तव एवं निशा मिश्रा भी उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। ग़ौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति निगाही के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here