अवधनामा संवाददाता
शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बिलारीपाठ के 66 विद्यार्थियों को मिला लाभ
सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कॉल्फील्डस लिमिटेड के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा-श्रीमती शशि दुहन के निर्देशानुसार समिति के द्वारा दिनांक 06 मई 2022 को बढ़े हुए तापमान को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बिलारीपाठ- मुहेर के कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी 66 छात्र एवं छात्राओं को चप्पल वितरित किये गए। समिति के संज्ञान में आया था कि गर्मी के दिनों में बढ़े हुए तापमान के कारण विद्यार्थियों को अपने-अपने घरों से विद्यालय तक जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति, निगाही क्षेत्र के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास आदि के क्षेत्र में बहुआयामी कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती रश्मि सिन्हा, श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती संगीता शुक्ला एवं श्रीमती सीमा अवस्थी उपस्थित रहीं।
Also read