जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजत कुमार जैन,जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल भी मौजूद रहे
इटावा। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीना श्रीवास्तव की उपस्थिति में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्रीमती रीना श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं धर्मपत्नी श्रीमती रीना श्रीवास्तव द्वारा मन्दिर में पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ पूजा अर्चना की गयी।कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई एवं बाल गोपाल की झलक देख सभी भाव-विभोर हो उठे।
पुलिस परिवार के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें श्रीकृष्ण की लीलाओं का जीवंत चित्रण किया गया तथा भक्ति गानों पर बच्चों ने डांस किया गया।उन्होंने पुलिस परिवार को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे त्योहार समाज में प्रेम,सद्भाव एवं सांझी संस्कृति का संदेश देते हैं।पूरे पुलिस परिवार ने मिलकर इस आयोजन को उत्साहपूर्ण एवं यादगार बना दिया।इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजत कुमार जैन,जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं प्रशासनिक/पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।