लखनऊ । श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज (Sri Krishna Dutt Academy Degree College) जो लखनऊ के वृंदावन योजना, रायबरेली रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश प्रदेश में स्थित हैं, ने वर्ष 2024 में नैक (NAAC) से ‘ए’ (A) ग्रेड प्राप्त किया है, जो यह बताने के लिए काफी है कि कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर कितना अधिक ऊँचा है। अभी हाल ही में श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज (Sri Krishna Dutt Academy Degree College) ने एक और मील का पत्थर अपने नाम दर्ज कर लिया है, श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा स्वायत्त कॉलेज (Autonomous College) का दर्जा प्रदान किया गया है।
इसके साथ ही श्री कृष्ण दत्त एकेडमी डिग्री कॉलेज ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह राज्य का पहला स्ववित्तपोषित कॉलेज बन गया है जिसे यूजीसी (UGC) द्वारा स्वायत्तता (Autonomous) का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर एसकेडी समूह (SKD Group) के निदेशक मनीष सिंह (Manish Singh) ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि इससे न केवल छात्रों के शैक्षणिक स्तर को नई ऊंचाई मिलेगी, बल्कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में एसकेडी समूह (SKD Group) के लक्ष्य को और अधिक मजबूती मिलेगी। साथ ही, यह पहल छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।





