क्रिकेट मैदान में श्रीसंत ने की सात साल बाद वापसी

0
110
Sreesanth-Rreturns-To-The-Cricket-Field

क्रिकेट मैदान में श्रीसंत ने की वापसी (Sreesanth Rreturns To The Cricket Field)

नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने सात साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है. श्रीसंत (S Sreesanth) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में केरल (Kerala) की तरफ खेलते हुए नजर आए। केरल (Kerala) टीम (Team) की पेस अटैक अगुवाई करने वाले श्रीसंत (S Sreesanth) ने पुडुचेरी (Puducherry)  के खिलाफ चार ओवर में 29 देकर एक विकेट लिया। उन्होंने पुडुचेरी (Puducherry) के बल्लेबाज फाबिद अहमद (Fabid Ahmed) को आउटस्विंगर (Outswinger) पर बोल्ड (Bold) मारा। विकेट लेने के बाद श्रीसंत (S Sreesanth) भावुक नजर आए। मैच फिक्सिंग (Fixing )के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके श्रीसंत (S Sreesanth) का यह पहला टूर्नामेंट (Tournament ) है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग (spot fixing ) में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत (S Sreesanth) पर प्रतिबंध लगाया था।क्रिकेट-मैदान-में-श्रीसंत-ने-की-सात-साल-बाद-वापसी

हाथ जोड़कर पिच को किया प्रणाम

37 वर्षीय तेज गेंदबाज श्रीसंत (S Sreesanth) इस मैच में पूरी तरह आक्रामक (Aggressive) दिखे। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही विकेट चटकाया। स्पेल पूरा होने के बाद श्रीसंत (S Sreesanth) को क्रीज (Crease) को प्रणाम भी किया। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ट्विटर (Twitter ) पर प्रशंसकों को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप (World cup) जीतने वाली भारतीय टीम (Indian team )का हिस्सा रहे श्रीसंत (S Sreesanth) ने कहा है कि ये तो बस शुरुआत है। श्रीसंत (S Sreesanth) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में बैन होने से पहले 27 टेस्ट (Test) में 87 विकेट ( wicket) लिए हैं और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट (wicket) चटकाया है।

 पुडुचेरी (Puducherry ) को केरल (Kerala) ने छह विकेट ( wicket) से हराया

मैच में पहले बल्लेबाजी करने पुडुचेरी (Puducherry ) की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। केरल (Kerala) के गेंदबाज जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट ( wicket)  झटके। केरल (Kerala) की ओर से रॉबिन उथत्पा (Robin Uthatpa) ने 21 और कप्तान संज सैमसन (Captain Sanju Samson) ने 32 रनों की पारी खेली। केरल (Kerala) ने यह मैच 18.2 ओवरों में चार विकेट ( wicket) खोकर जीत लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here