अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। चीनी मिल सेवरही के द्वारा 9,18,27 की पर्ची बनाकर, घटतौली करके, पर्ची की वैधता केवल पांच दिन रखने, गन्ने का भुगतान नहीं कर लगातार किसानों को परेशान किया जा रहा है जिससे किसान अपना गन्ना औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष राकेश यादव के अगुवाई में विभिन्न मांगो को लेकर उप जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग किया गया अन्यथा की स्तिथि में समाजवादी पार्टी चीनी मिल सेवरही पर किसान हित में धरना देगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राकेश यादव विधानसभा अध्यक्ष, बी एन सिंह कुशवाहा विधानसभा महासचिव, प्रदीप यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (पिछड़ा वर्ग), अब्दुल मन्नान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बबलू अली गाजी क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुबारक अली, नूरहसन, राज यादव सहित पार्टी के साथी उपस्थित रहे।