सिद्धार्थनगर। भारत चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर फार्म गणना प्रपत्र में प्रशासन की तरफ से हो रही घोर लापरवाही और कमियों को लेकर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ नगर से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा तथा जमीनी स्तर पर आ रही कर्मियों को अवगत भी करवाया। शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों का नाम 2003, 2024 और 2025 की वोटर लिस्ट सूची में दर्ज होने के बाद भी गणना प्रपत्र नहीं दिया गया।
कही कहीं पर 2003 की वोटर लिस्ट पहले कुछ और क्रमांक का जारी हुआ था बाद में कुछ और सीरियल क्रमांक का जारी होने के कारण लोग मे अपना सीरियल क्रमांक को लेकर असमंजस की स्थिति है ऐसे में प्रशासन को ये बताना चाहिए कि कौन सा सीरियल क्रमांक नंबर मान्य है अधिकांश मतदाताओं का स्वयं का नाम उनके मां-बाप, दादा- दादी, नाना- नानी का नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है। और गणना प्रपत्र सही भरने के बाद भी बीएलओ द्वारा साइट न खुलने का हवाला देकर ऑप्शन 3 में फॉर्म अपलोड कर दिया है।
उन फॉर्मों को रे- वेरीफाई करवाया जाए और मतदाताओं को यह बताया जाए कि उसका फॉर्म किन ऑप्शन (कैटेगरी) में भरा गया है जब चुनाव आयोग ने एडिटिंग का ऑप्शन दे दिया है सारे फॉर्मों को एडिटिंग करवाया जाए। जहां अल्पसंख्यक और वंचित तबके के लोगों की आबादी ज्यादा है वहां योजनाबद्ध तरीके से ये किया गया है इसकी जांच भी होनी चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा दो के जगह एक गणना प्रपत्र दिया जा रहा है और कई जगह पर तो रिसीविंग भी नहीं दी जा रही है जो एक साजिश लग रही है।
यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है आगे उन्होंने कहा कि मतदाताओं का जो फॉर्म प्रशासन की लापरवाही से गलत ऑप्शन 3 में लोड किया गया है उसे एडिटिंग करके सुधार कर ऑप्शन 1 और 2 में भरा जाए तथा गणना प्रपत्रों का शत प्रतिशत वितरण वी संग्रह सुनिश्चित किया जाए मतदाताओं को यह नहीं लगना चाहिए कि उनके वोट को सत्ता की सुविधा के अनुसार गायब किया जा रहा है। इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सद्दाम हुसैन, सपा युवा नेता रियाज अहमद, सोनू प्रजापति, सरताज अहमद, अनिल कुमार गुप्ता, अशफाक अहमद खान, शमशाद अहमद, मंगल यादव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।





