अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स ने साफ तौर पर निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षित रखने का संदेश दे इसी को पालन कराने के लिए बाराबंकी के रामनगर लोनी कटरा नगर कोतवाली असंद्रा फतेहपुर दरियाबाद बड्डूपुर सुबेहा हैदर गढ़ समेत अन्य थाना के थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है जानकारी के लिए बता दें कि बाराबंकी के कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर वास्तव में थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनता के बीच अच्छा संबंध बना चुके हैं थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से उनकी समस्याएं जाना इसके अलावा सड़कों के किनारे दुकान लग रही दुकानों को भी सड़क छोड़कर लगाने के दिशा निर्देश दिए वाहन चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों के भी बारे में जाना इसके अलावा बीट सिपाहियों को भी सख्त निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर फ्लैग मार्च करें हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से एक बातचीत में थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी थाना क्षेत्र की जनता से संबंध बनाया जा रहा है जनता को सुरक्षित महसूस करा ना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है इसके अलावा अन्य थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं ।