अंकुरण रसोई – रोटी खाओ ,रोटी खिलाओ द्वारा निशुल्क भोजन वितरण

0
135

अवधनामा संवाददाता

अंकुरण परिवार ने जिला अस्पताल में भोजन वितरण कर एवम केक काट कर मनाया परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का जन्मदिन–
सुल्तानपुर।अंकुरण के सहयोगी संस्था रोटी खाओ, रोटी खिलाओ संस्था के फाउंडेशन मेंबर सरदार महेंद्र पाल सिंह जी एवम अंकुरण के वरिष्ठ सदस्य हरिकृष्ण तिवारी जी के जन्मदिन पर अंकुरण के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल प्रांगण में मरीजों एवम उनके तीमारदारों को निशुल्क सात्विक भोजन वितरण कर एवम केक काट कर मनाया गया।जिसमे दाल – चावल – रोटी – सब्जी (आलू सोयाबीन) करीब ३०० लोगो को वितरित किया गया।
*आज के भोजन वितरण परवेज भाई (कोलकाता ) निवासी गोसाइगंज के माध्यम से था। वितरण कार्यक्रम में सरदार महेंद्र पाल सिंह ,सत्यम मिश्रा, प्रतीक सिंह, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, मुकेश जी, जितेंद्र श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, मो आरिफ खान, आशीष श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, आकर्षण यादव , मनीष श्रीवास्तव (गोलाघाट) , दीपक जायसवाल एवम अंकुरण के अन्य सदस्य उपस्तिथ रहै।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here