संचारी रोग नियंत्रण को वार्डों में एण्टी लार्वा दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग करें डीएम0

0
101

 

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि संचारी रोग के नियंत्रण के लिए सभी विभाग (कुल 11 विभाग) अपना माइक्रोप्लान तैयार कर लें। उन्होने कहा कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत सभी नगर निकायों के सभी वार्डों में एण्टी लार्वा दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि जेई, डेंगू पाये जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि एक हजार से डेढ़ हजार की आबादी वाले क्षेत्रों में आशाओं से एण्टी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों, गड्ढ़े, तालाबों एवं जहां पर जल जमाव होता है, ऐसे स्थानों पर एण्टी लार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सभी प्राथमिक स्कूलों के आस पास तथा सभी सीएचसी व पीएचसी के आस पास सफाई अभियान चलाकर दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर जनपद में वेक्टर जनित एवं जल जनित बिमारियों को पनपने न दें। उन्होने कहा कि जल निगम विभाग से समन्वय स्थापित कर खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कृषि विभाग सभी ब्लाकों में संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, कृषि विभाग, जिला मलेरिया अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here