अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) जेवी जैन काॅलेज व जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिनी ओलम्पिक खेल महोत्सव में आज हैंड बाॅल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर ने सोफिया गल्र्स बी को पराजित कर जीत हासिल की।
आज जेवी जैन काॅलेज के क्रीड़ास्थल पर मिनी ओलंपिक के पांचवें दिन आज हैंडबॉल की महिला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में छह टीमों में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में केआरजी की प्रिंसिपल श्रीमती बबीता मलिक सहित उनके साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गर्ग तथा जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीमती नर्गिस मलिक ने कहा कि खिलाड़ी खेल मात्र कैरियर के लिए सीमित न रखकर आगे देश के लिए खेलकर अपना वजूद बनाया है और जनपद के लिए माता-पिता के सम्मान को बढ़ाने के लिए निरंतर खेलते रहना चाहिए तथा जीवन भर अनुशासन का पालन करना चाहिए। आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेवी जैन कॉलेज तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर ने 12-5 से जीत हासिल की। मुजफ्फरनगर की तरफ से खुशबू शर्मा, मानसी, काजल तथा शिवानी ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके कोच रामकुमार ने उनका उत्साहवर्धन किया। जेवी जैन काॅलेज की तरफ से कप्तान वर्तिका त्यागी, रुखसार खान, अंजलि चैधरी, अवनी त्यागी, ने अच्छा प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती नीतू सैनी, मनीष कुमार, विवेक मैथ्यू ने खेलों का संचालन किया। इस अवसर पर अरविंद कुमार, आमिर सिद्दकी, सपना गोस्वामी, शौर्य गुप्ता तथा सहायक स्टाफ पवन कुमार उपस्थित रहे। इससे पूर्व सेमिफाइन मैच में सोफिया गल्र्स बी तथा स्पोर्ट स्टेडियम मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया, जिसे स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर ने 18-14 से मैच जीत लिया। सोफिया की तरफ से स्नेहा, वृंदा, सानिया, वंशिका, जग्गी, आशिका बंसल आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता मलिक, संजय गर्ग, डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने उपविजेता तथा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया।