Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaखेल का हमारे जीवन में अहम हिस्साः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

खेल का हमारे जीवन में अहम हिस्साः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

 

अवधनामा संवाददाता

 

विश्वविद्यालय में अन्तर विभागीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा, स्टूडेंट एमिनिटी सेंटर, आवासीय क्रीड़ा विभाग में अन्तर विभागीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व मुख्य अतिथि इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी जबरजीत सिंह ने टेबल टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में अहम हिस्सा है। इसमें खिलाड़ी को जीतने का भरसक प्रयास करते रहना चाहिए। हारने पर पुनः सफलता प्राप्त करने के लिए खुद को तैयार करते रहे। कुलपति ने कहा कि एक खिलाड़ी को अपने सामने वाले खिलाड़ी से कम नही आंकना चाहिए। स्वस्थ्य मन के साथ खेल पर पूरा ध्यान देना चाहिए। कॅरियर बनाने के लिए खिलाड़ी को स्वयं को हमेशा फिट रखना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान खिलाड़ियों की नर्सरी होते है। भविष्य के खिलाड़ी यहीं से पैदा होते है। इसलिये खिलाड़ियों को शारीरिक गतिविधियों से जुड़ा होना चाहिए। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय में कुलपति व कुुलसचिव बिग्रेड के बीच होने वाली प्रतियोगिता की सराहना की। और कहा कि इससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मध्य एक स्वस्थ्य परिवेश का निर्माण होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी जबरजीत सिंह ने कहा कि खेल हम सभी को जोड़ता है। एक खिलाड़ी को मेडल और कर्म से अच्छा बन सकता है। खेल में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। ये संस्थान के ब्राण्ड एम्बेसडर होते है। इन्हीं खिलाड़ियों से विश्वविद्यालय का नाम जुुड़ा होता है। अच्छे अनुशासन व खेल से विश्वविद्यालय को ऊचाईयों पर ले जाए। कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो0 जसवंत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा राष्ट्रीय व विश्वविद्यालयीय स्तर प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती है। इसमें विश्वविद्यालय को कई मेडल भी प्राप्त हुए है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम दिया है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यहां के खिलाड़ी खेल की भावना के साथ आगे ब़ढ़ रहें।प्रतियोगिता के पूर्व अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया गया। इसके उपरांत स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला व डाॅ0 स्नेहा पटेल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आवासीय क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 मुुकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आके सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, की्रड़ा सचिव डाॅ0 अशाीष प्रताप सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, सरल ज्ञाप्रटे, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 संजय चैधरी, डाॅ0 विजयेन्दुु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनिल मिश्र, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 अंकित मिश्र, डाॅ0 शैलेन वर्मा, डाॅ0 शिवांश कुमार, इंजीनियर आस्था कुशवाहा, डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी, देवेन्द्र वर्मा, मंगलम सिंह, मोहनी पाण्डेय, स्वाति उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular