ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन

0
262

अवधनामा संवाददाता

एथलेक्टिस, लम्बीकूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉलीबाल में बच्चों ने दिखाया दमखम

ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय विकास खण्ड-महरौनी में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्टेडियम गुढ़ा में आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ ग्राम पंचायत प्रधान गुढा बब्बू राजा द्वारा किया गया। जिसमें कई ग्रामों के युवक एवं युवतियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम में एथलेक्टिस, लम्बीकूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉलीबाल आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालक सीनियर वर्ग में 100 मी.दौड़ में प्रथम-राजेन्द्र सिंह, 200 मी.दौड में प्रथम-अजीत कुमार, 400 मी. प्रथम-सोनू प्रजापति प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में कबड्डी में राजवीर राजा की टीम विजेता रही। उपविजेता मनीष की टीम रही इत्यादि खेल कराये गये है। बालक सब जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रथम-अजीत, 200 मी. दौड़ में प्रथम-राजेन्द्र, 400 मी. प्रथम-राघवेन्द्र प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में डिसकस थ्रो प्रथम-राजवीर राजा, द्वितीय-अरविन्द्र, गोला फेक प्रथम-राजवीर राजा इत्यादि खेल कराये गये है। इसी प्रकार बालक जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-अजीत, 200 मी. दौड में प्रथम-सौरभ, 400 मी. प्रथम-सौरभ प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में लम्बी कूद प्रथम-अंकित, द्वितीय-राजेश एवं तृतीय स्थान पर हरीश रहे। बॉलीबाल विजेता पवन कुमार की टीम रही, उपविजेता राजवीर राजा की टीम रही, एवं उपरोक्त खेलों के अलावा इत्यादि खेल भी कराये गये। जिसमें बालिका सीनियर वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-उर्मिला, 200 मी. दौड में प्रथम-रूबीना, 400 मी. प्रथम-उर्मिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग में रही कबड्डी में अर्चना साहू की टीम विजेता रही। उपविजेता सीमा की टीम रही इत्यादि खेल कराये गये। बालिका सब जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रथम-राजाबेटी, 200 मी. दौड में प्रथम-वन्दना, 400 मी. प्रथम-सीमा प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में डिसकस थ्रो प्रथम-नीलम, द्वितीय-रजनी, गोला फेक प्रथम-नेहा राजा रही के साथ इत्यादि खेल कराये गये है। इसी प्रकार बालिका जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-रूबीना, 200 मी. दौड में प्रथम-मोहिनी, 400 मी. प्रथम-अंजू प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में लम्बी कूद प्रथम-कामिनी, द्वितीय-विनीता एवं तृतीय स्थान पर मोना रही एवं उपरोक्त खेलों के अलावा इत्यादि खेल भी कराये गये। अन्त में प्रतियोगिता में सफल हुये प्रतियोगियों का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रजऊ राजा एवं मण्डल उपाध्यक्ष साहब सिंह बुन्देला द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया एवं पीटीआई देवेन्द्र राजा, क्लर्क एन.आर.एल.एम. दीपक तिवारी, पीटीआई जगमोहन एवं युवक मंगल दल अध्यक्ष-बम्हौरी बहादुर सिंह अमरेन्द्र सिंह का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द.अधिकारी तालबेहट शैलेन्द्र सिंह यादव किया गया। समापन पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी महरौनी मुकेश यादव ने आभार जताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here