अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान जनपद ललितपुर की इकाई के द्वारा जनजाति विद्यार्थियों की वार्षिक जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सहरिया छात्रावास प्रांगण चौबयाना शिशु मंदिर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू महाविद्यालय के रसायन विभाग के प्रोफेसर डा.जगवीर सिंह व व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रबंधक नाराहट पब्लिक स्कूल राघवेंद्र सिंह बॉबी राजा उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर फर्राटा दौड़, कनिष्ठ वर्ग में रामगोपाल प्रथम अजय सहरिया द्वितीय व प्रीतम सहरिया तृतीय स्थान पर रहे एवं 100 मीटर वरिष्ठ वर्ग दौड़ में दिनेश प्रथम स्थान रवि सहरिया द्वितीय स्थान एवं मनीष तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में जाखलौन की टीम विजेता रही सोजना की टीम उपविजेता रहे तथा खो-खो प्रतियोगिता में तालबेहट की टीम ने प्रथम स्थान पाया तथा जाखलौन की टीम ने द्वितीय स्थान पर आया। योगासन प्रतियोगिता में प्रीतम सहरिया ने प्रथम स्थान पाया। मुख्य अतिथियों ने समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास तो होता ही है तथा मानसिक विकास भी खेलकूद के माध्यम से होता है तथा ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बनवासी विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक जनपद स्तरीय तथा प्रादेशिक स्तरीय प्लेटफार्म भी मिलता है। सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए वक्ताओं ने कहा कि जो सफल नहीं हुए उन्हें घबराना नहीं है और जो सफल हुए उन्हें इतराना नहीं है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगोपाल गोस्वामी, काशीनाथ नायक, रमेश दुबे, पवन कौशिक, सुबोध गोस्वामी सारस्वत, नरेंद्र पाठक, दिवाकर शर्मा, राम चरण सहरिया, मदन सहरिया, देशराज सहरिया, डा.दीपक चौबे, सचिन, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा घासीराम सहरिया आदि शामिल रहे कोच की भूमिका राजेश चौबे एवं गौरव पटैरिया ने पूरी की। आभार पवन कौशिक ने किया एवं संचालन सुबोध गोस्वामी ने किया।