सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई माय भारत के जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन खेसरहा ब्लॉक के आरबीआर कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज कठमोरवा में किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी ने कहा कि बच्चों के प्रति खेल की भावना जागृत होने से शरीर को ऊर्जा वान बनाए रखता है एवं खेल हमारे दैनिक दिनचर्या में समावेशित है। सभी युवा प्रतिभागियों को जितने भी विजेता सभी को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के तौर पर दीपक कुमार प्रजापति, रूपेश कुमार मिश्रा द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी, प्रबंधक दीनानाथ चौधरी, प्रदीप चौधरी, प्रबंधक अखिलेश कुमार मौर्य, समाजसेवी सिद्धार्थ प्रजापति, प्रदीप सिंह, कॉलेज संचालक संजय, संजीव, पिंटू चौधरी, रंजय, हरीश, ऋषभ दिनेश, रमा, शालिनी, अंजू, खुशबू, रूबी नेहा सुमन शालिनी रुचि अध्यापक गण उपस्थित रहे।





