अवधनामा संवाददाता
रोमांचक मैच में मीडिया एकादश एक रन से विजयी, पूरे मैच में रेनूसागर प्रबंधन एकादश का रहा दबदबा
सोनभद्र/ अनपरा। सांस रोक देने वाले मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में मीडिया एकादश ने रेनूसागर प्रबंधन को एक रन से हराकर मैच जीत लिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा दमखम दाव पर लगा दिया। धीरेंद्र धर द्विवेदी के शानदार 23 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मीडिया एकादश के कप्तान अखिलेश भटनागर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और मीडिया एकादश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में शानदार 108 रन बनाएं, धीरेंद्र धर द्विवेदी ने २३ रन , अतुल शाह ने 8 गजेंद्र गुप्ता ने 17 अजय द्विवेदी ने १८ रन बनाए। प्रबंधन की तरफ से प्रणव सोनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिय। इसके अलावा अरविंद सिंह, नविंद्र पाठक, दीपक पांडे आदि ने भी धारदार गेंदबाजी कर मीडिया एकादश को 108 रन पर रोक दिया। 109 रनों का पीछा करने के लिए उतरी रेनू सागर प्रबंधन की टीम के कप्तान आरपी सिंह ने बेहद ही खौफनाक, आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके की मदद से 20 रन बनाया, संजय सिंह ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 17 रन बनाया, अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 8 रन की दरकार थी लेकिन 11वां ओवर चंद्रमौली मिश्रा ने मेडन ओवर डाल कर मैच का पासा ही पलट दिया, इसके बाद अंतिम 6 गेंद पर 8 रन की जरूरत थी मगर तेज तर्रार गेंदबाज के रूप आए धीरेंद्र द्विवेदी ने भी केवल 6 रन ही दिए, आखिरी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे, समीर आनंद रन आउट हो गए, जिसके चलते मीडिया एकादश की टीम इस रोमांचक मैच में एक रन से विजयी हुई। बेहद ही मैत्रीपूर्ण वातावरण में खेले गए इस मैच में दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने भरपूर लुफ्त उठाया। हरे-भरे रामदेव पार्क में हरे घास से सुसज्जित पिच पर मैच खेलने का अलग ही मजा था।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रेनू सागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने खेल को आपसी संबंध और सौहार्द बढ़ाने का माध्यम बताया उन्होंने कहा कि खेल से मन प्रफुल्लित रहता ही है साथ ही साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी आगंतुकों ने शानदार भोज का लुत्फ उठाया, पीआरओ जीएस तिवारी ने दोनो टीमों का जोरदार संयोजन किया। अंपायर की भूमिका राधे कृष्ण पांडे व सुशील कुमार, ने निभाई। भाई लाल विश्वकर्मा ने रोचक शब्दो में कमेंट्री की, स्कोरर अजीत सिंह रहे, क्रिकेट का कार्यक्रम सफल बनाने में मोहित सक्सेना, निशांत सिंह, सुमित सिंह व सदानंद पांडे का सराहनीय सहयोग रहा।