अम्बेडकरनगर राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को सात दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ तैराकी प्रतियोगिता से हुआ। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य व जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि तैराकी जैसे खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं। डॉ. सिंह ने खेल महोत्सव को युवाओं के लिए प्रतिभा निखारने का मौका बताया।
प्रतियोगिता में 36 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।फ्री स्टाइल बालिका 50 मीटर में नित्यसा प्रथम, सानवी द्वितीय, अद्वियारा तृतीय रहीं। बैक स्ट्रोक बालिका में सृष्टि ने पहला स्थान पाया। बालक वर्ग 50 मीटर में विभूति नारायण सिंह अव्वल रहे। अंडर-18 व अंडर-14 वर्गों में अनिमेष व वैष्णवी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।खेल महोत्सव में अगले सात दिन अलग-अलग खेल स्पर्धाएं होंगी। कोच व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।