सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में 13वें युवा महोत्सव और वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग की अलग अलग कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया।
कॉलेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका की उपस्थिति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता हुई जिसमें बीटीसी की छात्रा जाह्नवी सोनी ने जीत हासिल की और अपूर्वा पटेल दूसरे स्थान पर रही। कुश्ती बालक वर्ग में ध्रुव सिंह गुर्जर ने मोहित पाल को पराजित किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में अपूर्वा पटेल ने प्रथम और नितिन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो बालिका वर्ग में सुनायां स्कूल की टीम ने बद्री प्रसाद कॉलेज की टीम को हराया। कबड्डी फाइनल मैच बालक वर्ग में बद्री प्रसाद कॉलेज की टीम ने आईटीआई बद्री प्रसाद की टीम को पराजित किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुनायां की छात्रा ज्योति ने प्रथम और मेघा व नितिन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया, तृतीय स्थान पर नव्या रही। वहीं 2 किमी मैराथन दौड़ की शुरुआत समीप के गांव जुझारपुरा से कॉलेज तक हुई जिसमें बद्री प्रसाद कॉलेज के छात्र ध्रुव गुर्जर ने प्रथम, सामी इंटर कॉलेज के शिवम पाल ने द्वितीय और बद्री प्रसाद कॉलेज के संजय ने तृतीय स्थान हासिल किया। रेफरी और निर्णायक की भूमिका में विनय झा, संतोष और वीरेंद्र रहे। संचालन अमन सक्सेना ने किया। कॉलेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका एवं प्राचार्या डॉ. सावित्री गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। व्यवस्थाओं में कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, प्रभारी प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रतियोगिता संयोजक डॉ. सरताज खान, सह संयोजक राघवेंद्र निरंजन, राधेश्याम, सौम्या सचान, पूनम, धर्मेंद्र, रामदेव, इशांत सिंह, संतोष, सचिन गुर्जर आदि लगे रहे।
Also read