- शंखनाद के साथ बैसवारा की धरती पर किया गया सदर विधायिका अदिति सिंह का भव्य स्वागत
- मंत्रोउच्चारण के साथ किया गया जय मां दुर्गे निहस्था प्रीमियर लीग का उद्घाटन
रायबरेली – बैसवारा के निहस्था ग्रामपंचायत में आयोजित जय मां दुर्गे निहस्था प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्घाटन करने पहुँची भारत वर्ष की सर्वाधिक लोकप्रिय विधायकों में से एक रायबरेली सदर की जनप्रिय विधायिका अदिती सिंह जिनके स्वागत के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि यदुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्टू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहनों के साथ मुख्य अतिथि का लालगंज में स्वागत किया गया उसके पश्चात सैकड़ों चार पहिया गाड़ियों का काफिला निहस्था मिनी स्टेडयम पहुंचा जहां हजारों की संख्या में नवजवानों व ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व पुष्प की वर्षा कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, कार्यक्रम स्थल पर 11 वेदपाठी ब्राम्हणों ने शंखनाद व स्वातिक वाचन किया,उसके बाद आयोजन कमेटी द्वारा 51 किलो की माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया व यदुवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को चाँदी का मुकुट पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने उसके बाद मैदान पहुचकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी व खेल को खेल भावना से खेलने के लिए कहा, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी का इतना ढेर सारा आशीर्वाद व प्यार पाकर मैं अपने आप में गौरव महसूस कर रही हूं आप के लिए मै हमेशा आपके साथ हूं जहा कही भी मेरी जरूरत हो एक बार अवश्य याद करिएगा क्रार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों सहित हजारों की संख्या में नवजवान व सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
अपने उद्बोधन में इशारों इशारों में एम एल सी पर साधा निशाना
सदर विधायिका अदिति सिंह ने अपने उद्बोधन में इशारों ही इशारों में रायबरेली एमएलसी व विधायक हरचंदपुर पर जमकर बरसी और कहा कि जिस रास्ते से मैं आई हूं उसमें सड़क कम गड्ढे ज्यादा है अभी हमें रास्ते में दादाजी ने बताया कि इस क्षेत्र में दो-दो विधायक हैं तब भी आप लोगों की यह सड़क का हाल देख कर मुझे बहुत दुख हो रहा है आप लोगों ने हमेशा जिन का सहयोग किया आज की तारीख में जिले के सभी बड़े पद उनके पास है और तब भी यहां का हाल देखने लायक है अबकी बार चुनाव के बीच में जब वह लोग आएंगे तो आप उनसे पूछिएगा जरूर भैया हम इतने सालों से आपका सहयोग कर रहे हैं पर हमारा विकास कहां हुआ है अदिति सिंह ने लोगों से निवेदन किया की ऐसे लोगों का सहयोग मत करिए जो लोगों का घर उजाड़ रहे हैं आप लोगों से छुपा नहीं है सिविल लाइन में क्या हुआ रायबरेली शहर यहां से उतना दूर नहीं है 112 परिवारों को रातों-रात बेघर करके लगभग 650 सौ लोगों का जीवन यापन छीनने का काम उन लोगों ने किया है उस भूमि से रातों-रात गरीब लोगों का सफाया करवा दिया,मेरे पिताजी के रहते हुए कभी इनकी हिम्मत नहीं पड़ी कि कभी आंख उठाकर देख लें ऐसे लोग हमारे गरीब लोगों को बेघर करके चैन से अपने आलीशान बंगले में रह रहे हैं अगर किसी व्यक्ति ने इनका विरोध किया या करने की कोशिश की तो उस पर यह लोग एफ आई आर, मुकदमा ,कोटा कैंसिल ,उनकी प्रधानी पर जांच या कुछ ना कुछ करवाते हैं जिससे आदमी इनके खिलाफ ना बोल पाए हमें इस प्रकार का नेता नहीं चाहिए राजनीति का मतलब होता है सकारात्मक सोच के साथ साथ काम करना ना कि उनका शोषण करना पढ़े-लिखे युवा नेता होने का फायदा ही क्या मैं आप लोगों से अनुरोध करूंगी कि इस तरह के चिराग को अपने क्षेत्र में बढ़ावा ना दें यहां तक अपने क्षेत्र में घुसने ही ना दें कम से कम पूछिए तो चिराग ने किया क्या किया 10 साल से जिसके पास जिला पंचायत है उसने आपके लिए क्या किया , 15 साल हमारे पास भी जिला पंचायत रही बैसवारा के लिए जो किया इसके लिए बैसवारा के लोग हमें सम्मान देते हैं मान सम्मान कमाया जाता है जो मेरे पिताजी ने अपने कर्तव्यों से साहस से कमाया है इसीलिए आप मेरे पिताजी वह मेरे परिवार को इतना सम्मान देते हैं मैं आपसे अनुरोध कर रही हूं की ऐसे लोगों को ना सहयोग करें जो पूरे जिले को बेचने का काम कर चुके हैं जिनके पास 3 बीघा जमीन थी वह कहां से कहते हैं कि उनके पास 300 बीघा जमीन है यह किसकी जमीन है कहां से आई जमीन इसका कोई जवाब है उनके पास यह सारी की सारी जमीन गरीब किसानों की जमीन है मुझसे पूछिए यह हमारे ही क्षेत्र के हैं आगामी चुनाव में इनको सबक सिखाना है हम सबको मिलकर इन जैसे नेताओं को एक बार अवश्य सबक सिखाना है कि राजनीति का मतलब यह नहीं होता है कि लोगों की जमीन हड़पना लोगों को बेघर करना विकास के नाम पर लूट मचाना इसीलिए आप सभी से निवेदन है कि आगामी जो भी चुनाव आए इन लोगों को अपने क्षेत्र में न घुसने दें और इनके जो भी प्रत्याशी हो उनको सबक सिखाने का काम करें अंत में मैं बस इतना ही कहूंगी कि बैसवारा की भूमि पर भव्य स्वागत करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ,आपसे यह भी बताना चाहती हूं कि यह जो प्रतियोगिता है हो रही है होती रहनी चाहिए , मैंने अपने क्षेत्र में आप सब ने देखा होगा कि हमेशा खेल को बढ़ावा देने की कोशिश की है और करती रहूंगी और आप सब को बताते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि उत्तर प्रदेश का एकलौता इनडोर स्टेडियम जोकि केंद्रीय सरकार की योजना है उत्तर प्रदेश का एकलौता इंडोर स्टेडियम रायबरेली में लेकर आई हूं जिससे यहां के व पूरे जनपद के खिलाड़ियों को एक बड़ा मौका मिलेगा मैं हमेशा खेल को बढ़ावा देने का प्रयास करती रही हूं और हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए काम करती रहूंगी एक बार आप सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार यह सब वक्तव्य निहस्था प्रीमियर लीग के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि रायबरेली सदर की विधायिका अदिति सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा।।।