लखनऊ। एराज लखनऊ मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ. अभिनव श्रीवास्तव एक जटिल सर्जरी कर पैर में भीषण दर्द झेल रही महिला को दर्द से राहत दिलायी। एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी की खास बात यही रही कि इसमें 6 मिलीमीटर से भी कम चौड़ाई का चीरा लगाकर रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर दी गयी। अभी तक इस सर्जरी के लिए बड़ा चीरा लगाने की जरूरत पड़ती थी।
स्पाइन सर्जन डॉ. अभिनव श्रीवास्तव का कहना है कि यह
एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीक है। जिसका उपयोग सटीक सर्जरी करने के लिए किया जाता है। इसमें केवल रीढ़ के प्रभावित क्षेत्र को ही टारगेट किया जाता है। ऊतकों को काटने के बजाय एक छोटे से चीरे के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि
पहली बार यह सर्जरी एराज लखनऊ मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल में उनके द्वारा की गयी है। डॉ. अभिनव ने बताया कि एक 45 वर्षीय महिला अस्पताल आयी।
पिछले दो माह से उसके बाएं निचले अंग में लगातार तेज दर्द हो रहा था। दर्द के कारण उसके लिए चलना और अपने दैनिक कार्य करना मुश्किल हो रहा था। ओपीडी में डॉ. अभिनव ने मरीज को देखा और उसके सर्जरी का फैसला किया। जांच में पता चला कि उसे रिविजन लुम्बर डिस्केक्टॉमी था। सर्जरी में डॉ. अभिनव के रेजीडेंट डॉ. आयुष गुप्ता ने भी सहयोग किया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफोरामिनल ट्रांस इलियाक एंडोस्कोपिक लुम्बर डिस्केक्टॉमी की प्रक्रिया लोकल एनेस्थिसिया के माध्यम से पूरी की गयी। सर्जरी के दो घंटे बाद मरीज चलने में सक्षम थी और उसी शाम को उसे बिल्कुल दर्द नहीं हुआ तो अस्पला से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि यह सर्जरी लखनऊ के कुछ ही चिकित्सा संस्थानों में होती है और एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल उनमें से एक है।