तेज रफ्तार डंपर ने खड़ी बोलेरो को मारी टक्कर, चालक की मौत, तीन किसान घायल

0
65
सुमेरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरतरा मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो चालक अंशुमान सिंह (45) की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना सुमेरपुर के इंगोहटा गांव के निवासी अंशुमान सिंह अपने साथियों रणविजय सोनकर, कालका सोनकर और जयराम निषाद के साथ निजी ट्यूबवेल पर पानी लगाने के लिए बोलेरो से निकले थे। सभी लोग पेशे से किसान हैं  सुबह करीब साढ़े 6बजेचारों लोग अरतरा मार्ग के निकट हाई वे किनारे बोलेरो खड़ी कर उसमें बैठे थे। इसी दौरान हमीरपुर से मौदहा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो और डंपर दोनों सड़क से नीचे उतरकर काफी दूर तक घिसटते चले गए। घटना के काफी देर बाद जब लोगो की नजर पड़ी तो देखा गाड़ी के अंदर ड्राइवर सहित चार लोग फंसे थे, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बोलेरो को काटकर चारों लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी मौदहा भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंशुमान सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।।इस दर्दनाक हादसे के बाद अंशुमान सिंह के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर था और एक सचिव के साथ रहकर ग्राम पंचायतो के काम कराया करता था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here