अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। धार्मिक स्थल पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के बाद हुए दंगल में बाहरी और क्षेत्रीय पहलवानों ने दांवपेंच दिखा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरदना में हर साल की तरह इस साल भी सिद्ध बाबा के स्थान पर अखिल भारतीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय और बाहरी पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया।इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी रही।जबकि महिला पहलवानों ने भी अपने हाथ आजमाए।