टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जा रहा विशेष टीकाकरण अभियान

0
6

बच्चों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति गंभीर है सरकार -खंड शिक्षा अधिकारी

हीट स्ट्रोक के ख़तरों से बच्चों की सुरक्षा को विशेष ध्यान दें शिक्षक -बी डी ओ

प्राथमिक विद्यालय भादर -द्वितीय में आयोजित किया गया विशेष टीकाकरण अभियान

टिटनेस -डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत माइक्रो प्लान के अनुसार दस वर्ष और सोलह वर्ष के आयु के बच्चों का टीकाकरण जारी है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भादर -द्वितीय में टीकाकरण अभियान में खंड विकास अधिकारी रतन सिंह , अधीक्षक डॉ अजय कुमार मिश्र और खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव भी मौजूद रहे। अभियान के छठवें दिन 15बच्चों को टीडी के टीके लगाए गए। विकास खंड में 24अप्रैल से 30अप्रैल तक टीकाकरण की प्रगति 82.28फीसदी है।

खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने कहा कि इस समय हीट स्ट्रोक के खतरे बढ़े हुए हैं। बच्चों को गर्मी से बचाएं, बच्चों के पास पानी के बोतल अवश्य रहें, स्कूल में भी शीतल जल का इंतजाम होना चाहिए, किसी भी तरह की समस्या होने पर प्राथमिक चिकित्सा बाक्स की मदद लें और निकट के स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग लें।शासन के निर्देश पर बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और बी एच एन डी चलाया जा रहा है। टिटनेस और डिप्थीरिया को लेकर 24अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाएं।

अधीक्षक डॉ अजय कुमार मिश्र ने बताया कि टी डी टीकाकरण अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। निर्धारित तिथि को दस से ग्यारह वर्ष और सोलह से सत्रह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को टीके लगवाना जरूरी है। निर्धारित तिथि को सभी बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।

खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सरकार गंभीर है। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों और स्कूलों के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण हेतु तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।टी डी अभियान का माइक्रो-प्लान सभी स्कूलों को पहले से भेजा गया है। निर्धारित तिथि पर लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराएं।जो परिषदीय विद्यालय/, प्राइवेट स्कूल इस अभियान के प्रति लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्राइवेट स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।

विकास खंड में 24अप्रैल से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। लक्ष्य 79के सापेक्ष 65बच्चों का टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, विद्यालय के प्र अ आशुतोष पाण्डेय, ज्ञान चंद पांडेय, सलिल मिश्रा,ए आर ओ सुनौवी वर्मा,ए एन एम सुनीता सिंह, रमेश कुमार जायसवाल, संतोष कुमार, सुषमा सिंह, विंध्यवासिनी, मीना सिंह, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here