कटड़ा से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

0
96

रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दो विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेल प्रवक्ता के अनुसार, रेलगाड़ी नंबर 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन छह अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी।

नई दिल्ली से प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 23:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:40 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में कटड़ा से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात 21:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

एक अन्य रेलगाड़ी नंबर 04624-04623 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और वाराणसी के बीच सप्ताह में दोनों ओर से एक-एक दिन चलेगी। यह छह अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी।

कटड़ा से प्रत्येक रविवार को रात 23:45 बजे चलेगी और अगले दिन 23:55 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह रेलगाड़ी मंगलवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से सुबह के 05:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here