Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeMarqueeविशेष सचिव ने ग्राम अंडवारा और कुंम्हडौरा में योजना का किया सत्यापन

विशेष सचिव ने ग्राम अंडवारा और कुंम्हडौरा में योजना का किया सत्यापन

विशेष सचिव ने ग्राम अंडवारा और कुंम्हडौरा में योजना का किया सत्यापन

महोबा । विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ राहुल सिंह ने शनिवार को जिले के विकासखण्ड पनवाड़ी की ग्राम पंचायत अण्डवारा एवं विकासखण्ड कबरई की ग्राम पंचायत कुम्हडौरामाफ में जल जीवन मिशन योजना का भौतिक सत्यापन तथा गौ आश्रय स्थल सूपा एवं निर्माणाधीन 200 शैय्या चिकित्सालय व ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया।

शनिवार को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूर्व प्रायोजित सलइया.नधुपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना के विकासखण्ड पनवाड़ी के ग्राम अण्डवारा में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान विशेष सचिव ने ग्राम के विभिन्न घरों के अन्दर जाकर पेयजल के लिए लगाये गये गृह संयोजनों को देखा एवं परिवार के सदस्यों से नियमित पेयजलापूर्ति, पानी की गुणवत्ता, उपयोग एवं जलापूर्ति के रोस्टर के विषय में जानकारी ली। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी एवं बताया गया कि गांव में नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने गौ आश्रय स्थल सूपा का निरीक्षण किया। जहां पर गोवंशों के लिए चारा, भूसा, पानी, टीन शेड, छाया का उचित प्रबंध, गोबर से बनने वाले उत्पाद आदि को देखा तथा सम्बंधित अधिकारिओं को दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, महोबा, अपर जिलाधिकारी ;नमामि गंगेद्ध मोईनुल इस्लाम, महोबा, जल निगम ;ग्रामीणद्ध के अधिशासी अभियन्ता सन्देश सिंह तोमर, जिला पंचायत राज अधिकारी, महोबा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, महोबा, टीपीआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, मैसर्स जेएमसी जेडब्ल्यूआईएल ;जेवीद्ध के प्रोजेक्ट मैनेजर, ग्राम प्रधान रामसहांय राजपूत वीडब्ल्यूएससी के सदस्य, एवं एवं जल निगम, टीपीआई, जेएमसी के अधिकारी एवं कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular