अवधनामा अखबार के खास प्रोग्राम, विधायक जी आपने किया क्या? में विधायक सतीश शर्मा

0
66

 

Special program of Avdhanama newspaper, MLA what did you do? MLA Satish Sharma

अवधनामा संवाददाता

सतीश शर्मा बोले क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का किया है काम
सतीश शर्मा ने अपने विकास कार्यों की पुस्तक लोगों को कर रहे हैं वितरित
खास बातचीत करते हुए विधायक सतीश शर्मा व हमारे संवाददाता श्रवण चौहान
बाराबंकी(Barabanki)। बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने  19 मार्च 2021 के दिन एक पुस्तक रिलीज करते हुए क्षेत्र में वितरित करवाने का काम किया है, इन दिनों यह पुस्तक क्षेत्र में काफी तेजी के साथ वितरित की जा रही है, दरअसल सतीश शर्मा ने जितने भी विकास कार्य 4 सालों में किया है उन सब विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी उस पुस्तक में देते हुए बाकायदा कार्यों की लागत के बारे में भी जानकारी देने का काम किया है।  भाजपा विधायक सतीश शर्मा से हमारे दैनिक अवधनामा के संवाददाता श्रवण चौहान ने पहुंच कर  विकास कार्यों पर चर्चा करने का काम किया, जिस पर उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा दरियाबाद में 4 वर्ष के कार्यकाल में बहुत से महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि जो पिछले कई दशकों में विकास कार्य नहीं हो सके उनको 4 सालों में करके दिखाया गया है । जिससे जनता को काफी लाभ भी हो रहा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य 4 साल में मेरे द्वारा कराए गए हैं उन सब कार्यों की लागत के साथ-साथ विकास कार्यों के नाम पता भी लिखा गया है इसके अलावा उनका दावा है कि अगर इन विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं दिख रही हैं तो तुरंत हमसे संपर्क कर सकते हैं उस पर जांच करवाने का काम किया जाएगा उनका दावा है कि जितने भी कार्य कराए गए हैं वह सभी कार्य मानक पर कराए गए हैं। विधायक सतीश शर्मा कहते हैं कि क्षेत्र की जनता को योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ विकास कार्यों तथा योजनाओं के बारे में जागरूक करना भी हमारी प्रथम प्राथमिकता है। गौरतलब है कि विधायक सतीश शर्मा के द्वारा रिलीज की गई पुस्तक का नाम तो नहीं है लेकिन उस पुस्तक पर विकास के पथ पर अग्रसर विधानसभा दरियाबाद इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि वर्षों में जो ना हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया है। विधायक सतीश शर्मा ने विकास कार्यों के बारे में जानकारी दिया सतीश शर्मा कहते हैं कि रामसनेहीघाट को नगर पंचायत कराने में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था जिसके बाद उन्होंने नगर पंचायत कराने में अहम योगदान दिया है उन्होंने विकास कार्यों की बात करते हुए कहा कि गोमती नदी सिल्हौर घाट पक्के पुल का निर्माण कराया गया दुल्लापुर रावी नदी पर पुल का निर्माण कराया गया इसके अलावा कल्याणी नदी ,कोठरी गौरिया पुल का निर्माण कराया गया ,सरयू घाट पर पीपा पुल का निर्माण कराया गया है । पटेल पंचायती इंटर कॉलेज के निकट खेल मैदान का निर्माण कराया जा चुका है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों को भी गड्ढा मुक्त कराया गया है और कई नई सड़कों का भी निर्माण कराया गया है लोगों के घरों में बिजली पहुंच रही है घरेलू गैस का कनेक्शन मुफ्त में दिलाने के साथ-साथ अन्य विकास कार्य कराने का काम किया गया है खैर यह तो आने वाला समय बताएगा कि 2022 में जनता किसको चुनती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here