कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की विशेष संभावनाएं- डॉ. अवनीश सिंह

0
14
महराजगंज( मिठौरा)। शहरीकरण चरम पर है खेत कम होते जा रहे हैं जनसंख्या बढ़ती जा रही है इसलिए अन्न  का उत्पादन बहुत जरूरी है। हमको वर्टिकल फार्मिंग करनी होगी घर के छत पर कृषि कार्य करने होंगे। कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की विशेष संभावनाएं हैं। कृषि वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा कर सकते हैं। आज भी देश की 70% आबादी कृषि पर आधारित है। उक्त बातें दिग्विजयनाथ
इंटरमीडिएट कॉलेज एवं दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज चौक बाजार के संयुक्त तत्त्वावधान में द्विदिवसीय करियर काउंसलिंग एवं भविष्य की संभावनाएं कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि क्षेत्र एवं कृषि व्यवसाय में रोजगार की संभावनाएं विषय पर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पीपीगंज गोरखपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अवनीश सिंह ने कहीं।
उन्होंने कहा कि आप कृषि के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ायें।शस्य विज्ञान मृदा विज्ञान कीट विज्ञान तथा प्लांट पैथोलॉजी में प्रमाण पत्र प्राप्त कर निश्चित ही अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पीपीगंज गोरखपुर की व्यावसायिक प्रशिक्षिका डॉ. श्वेता सिंह ने कहा कि कृषि में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। हमारा देश युवाओं का देश है और 15 से 20 वर्षों तक युवाओं का ही देश रहेगा। हमारे देश की शक्ति युवाओं की हाथ में हैं। युवा व्यवसाय के तरफ उन्मुख होकर देश की तरक्की कर सकते हैं। युवाओं में डिसीजन मेकिंग पावर और करियर से संबंधित चिंताएं रहती हैं निश्चित रूप से आज का यह करियर काउंसलिंग रोजगार के क्षेत्र में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। कृषि व्यवसाय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गोपालन के द्वारा हम दूध दही घी के साथ गोमूत्र एवं गोबर से भी व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं। गोमूत्र से कैंसर की दवाई बन रही है वहीं गोबर की खाद 25 से ₹50 किलो तक बिक रहा है ।मधुमक्खी पालन से मधु और मोम की प्राप्ति मशरूम पालन भूमिहीन भी यह खेती कर सकते हैं वहीं सब्जी फल फूलों की खेती कर व्यवसाय को बढ़ावा दे सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि व्यवसाय हेतु हमारी सरकार अनुदान दे रही है अचार मुरब्बा सब्जी उगाना हल्दी मसाला आदि उचित गुणवत्ता के साथ सामग्री बनाएं और अपने व्यापार को आगे बढ़ायें। बहुत कम ब्याज दरों पर लोन सरकार द्वारा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पचास हजार से एक लाख की पूंजी के साथ व्यवसाय को शुरू कर बड़े व्यवसायी बन सकते हैं। कार्यक्रम में दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा कि नौकरी पाने वाले नहीं  नौकरी देने वाले बने। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं संयोजन डॉ राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने कहा कि आप  कृषि से संबंधित व्यवसाय करके अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम का आरंभ विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती एवं युगपुरूष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों को उत्तरीय एवं स्मृति चिह्न द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, बृजेश कुमार वर्मा, मदन प्रसाद , अंजलि त्रिपाठी, रतन ,प्रिया ,प्रियंका पांडेय, कावेरी जायसवाल के साथ छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here