फाॅरेस्ट असेन्शियल्स की ओर से मानसून के खास प्रोडक्ट्स

0
222

अवधनामा संवाददाता

फाॅरेस्ट असेन्शियल्स के सर्वश्रेष्ठ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के साथ मानसून का आनंद उठाएं और बेहतरीन त्वचा पाएं

नई दिल्ली।  माॅनसून अपने साथ उमस भरे दिन और त्वचा की कई समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में त्वचा से ज़्यादा आॅयल बनने, हाॅर्मोनों में बदलाव, दवाओं, आहार, ज़्यादा तनाव और प्रदूषण की वजह से एक्ने, त्वचा के पोर्स बंद होना जैसी समस्या हो सकती हैं। त्वचा की इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए फाॅरेस्ट असेन्शियल्स ऐसे मल्टी-स्टैप प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं, जो त्वचा में नईकोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देंगे; त्वचा की देखभाल के लिए बनाए गए ये खास प्रोडक्ट्स आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के गुणों से भरपूर हैं जो आॅयली त्वचा की समस्या को दूर कर त्वचा में निखार लाते हैं।इन प्रोडक्ट्स में मौजूद हर अवयव एक्ने पैदा करने वाले साईड इफेक्ट्स और बुनियादी कारण को जड़ से खत्म कर देता है, जिससे एक्ने की समस्या हल हो जाती है। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने ये प्रोडक्ट्स सीबम के उत्पादन के नियमित करते हैं, त्वचा सेनिकलने वाले अतिरिक्त तेल को संतुलित करते हैं तथा त्वचा की सूजन और दाग-धब्बे दूर करइसे कोमल एवं चमकदार बनाते हैं। उबटन की त्वचा की देखभाल करने वाला खास प्रोडक्ट है, जिसे भारत में सदियों से खूबसूरती के घरेलू नुस्खे के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। वैदिक काल के दौरान भारत के प्राचीन ग्रंथों में भी उबटन के उपयोग के उल्लेख मिलते हैं, जब वैद्य एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक त्वचा की खूबसूरती और सुरक्षा के लिए उबटन के इस्तेमाल की सलाह देते थे। इसी तरह मुल्तानी मिट्टी को भी सदियों से भारतीय एवं विदेशी संस्कृतियों में साफ त्वचा का पर्याय माना जाता रहा है। हमारी दादी मां के नुस्खों में शामिल मुल्तानी मिट्टी त्वचा से तेल के उत्पादन को नियन्त्रित कर एक्ने को दूर भगाती है। डेलिकेट फेशियल क्लेंज़र कश्मीरी सैफ़रन एण्ड नीम 130 एमएल रु 1150 इसे चेहरे की संवेदनशील, एक्ने-प्रोन एवं आॅयली त्वचा के लिए बनाया गया है। यह कोमल फेशियल क्लेंज़र सैफ़रन एण्ड नीम त्वचा को साफ कर चमकदार और संतुलित बनाता है फेशियल उबटन मुल्तानी मिट्टी 50 ग्राम रु 595 एक्ने-प्रोेन त्वचा के लिए अनुकूल फेशियल उबटन मुल्तानी मिट्टी, त्वचा को साफ करने वाल एंटी-बैैक्टीरियल संयोजन है, जो एक्टिव एक्ने को दूर कर त्वचा की रंगत में सुधार लाता है और इसे संतुलित बनाता है। शुद्धि स्किन क्लैरीफाइंग फेशियल स्प्रे 130 एमएल रु 1595 एक्ने-प्रोन एवं आॅयली त्वचा के लिए बनाया गया यह आधुनिक फाॅर्मूला आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के गुणों से भरपूर है जैसे नीम, हल्दी और विटामिन से भरपूर लौंग का तेल जो एक्ने को दूर करते हैं, पोर्स को टाईटकरते हैं त्वचा की सूजन एवं दाग-धब्बों को दूर कर इसे साफ एवं चमकदार बनाते हैं। इस सक्रिय बाॅटनिकल फाॅर्मूला में एलो वेरा और ताज़ेे वेटिवर रूट वाॅटर भी है, जो त्वचा में नमी का संतुलन बनाए रखते हैं।
ऐलादी डे क्रीम एसपीएफ 30 30 ग्राम रु 2350 ऐलादी डे क्रीम, एसपीएफ 30 को खासतौर पर यंग त्वचा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सीबम के उत्पादन को नियमित कर त्वचा को संतुलित करता है और इसे नमी प्रदान करता है। इसमें मौजूद कीमती मोती और गुलाबजल के अर्क मुक्ता पिष्टी बनाते हैं। यह शक्तिशाली आयुर्वेदिक फार्मूला त्वचा के दाग-धब्बे दूर कर त्वचा को चमकदार बनाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here