Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHardoi15 अप्रैल को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

15 अप्रैल को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

हरदोई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुधाकर दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में दिनांक 15 अप्रैल 2023 को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय हरदोई में किया जा रहा है। आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन जिला जज के विश्राम कक्ष में किया गया जिसमे फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक के साथ बैठक की गई तथा उनसे निष्पादन वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता, सपना त्रिपाठी, अच्छेलाल सरोज, चोला मंडलम फाइनेंस के अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार, संजय तिवारी, एक्सिस बैंक चंदन गुप्ता, श्रीराम सिटी फाइनेंस से आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular