अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक प्रभारी सचिव सत्यजीत पाठक ने बताया कि इस शनिवार 21 जनवरी को आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय सोनभद्र में किया जा रहा है ।
यह विशेष लोक अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के प्रभारी सचिव न्यायाधीश सत्यजीत पाठक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र अशोक कुमार के विश्राम कक्ष में आयोजित बैठक में तमाम न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागणों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि शनिवार 21 जनवरी को आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित केसों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत जनपद न्यायालय सोनभद्र में आयोजित किया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार ने कहा कि विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन से संबंधित अधिकाधिक वादों का निस्तारण किया जाए। इस पर न्यायाधीशों ने कम से कम 10 वाद निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया।
उक्त आशय की जानकारी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के पूर्ण कालिक प्रभारी सचिव अपर जनपद न्यायाधीश सत्यजीत पाठक ने दी है।