गोरखपुर । सहजनवा ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ की अध्यक्षता में बूथ लेवल आफिसर की बैठक हुई। जिसमें ई बीएलओ ऐप के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
मंगलवार को बीडीओ सत्यकाम तोमर ने उपस्थित लोगों को ई बीएलओ ऐप के बारे में जानकारी देते हुए उसके तकनीकी पक्ष तथा गुणवत्ता में सुधार के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह काफी सुलभ है।इसको शुरू करने के लिए बूथ पर जाकर सेल्फी लेकर लॉकिंग करनी है।इससे एक तरफ बूथ केंद्र पर मौजूद सुविधाओं को भरने में आसानी होगी है।वही पर मतदाता सूची पुनरीक्षण में नामों को जोड़ने और हटाने में भी आन लाइन सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा बुकलेट के माध्यम से संशोधन का कार्य भी किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करे। कोई भी सही मतदाता छूटने या गलत मतदाता जुड़ने न पाए।मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ है। नामों को जोड़ने अथवा हटाने का कार्य उचित दस्तावेज के होने पर ही करे। कही भी कोई समस्या आने पर अपने सीनियर से संपर्क करे। शिकायत मिलने पर करवाई तय है।
मौके पर एडीओ पंचायत राम धारी प्रसाद, हरिओम, धर्मेंद्र गुप्ता, इमरान खान, दीपक, महेंद्र चौहान, अरुण यादव, अश्वनी, अजीत सिंह, किरण शुक्ल, कंचन लता, मीरा आदि उपस्थित रहे।