प्रयागराज जंक्शन पर दृष्टि बाधित दिव्यांग यात्रियों को प्रदान की जा रही विशेष सुविधाएँ

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियों विशेषकर दिव्यांगजनों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार की दिशा में नित नए विचारों को लागू करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन पर कसर  एक्टिविटी के अंतर्गत अनुप्रयास के सहयोग से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्यक्रम “सीइंग इज बिलीविंग” के तहत एक पहल की गई है।प्रयागराज मण्डल का प्रयागराज जंक्शन दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों की यात्रा को सुगम बनाने एवं  न्यूनतम बाहरी सहायता के साथ सशक्त करने के लिए प्लेटफॉर्म संकेतक और ब्रेल (दृश्य दिव्यांगो द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली विशिष्ट भाषा) संकेतक के साथ सामान्य संकेतको को स्थापित किया गया है| जिसमे ब्रेल इंडिकेटर ,प्लेटफॉर्म इंडिकेटर्स, लिफ्ट साइन्स,स्वचालित सीढियों के लिए साइनेज, टिकट काउंटर साइन्स और अन्य गाइडिंग साइन्स शामिल हैं इन संकेतको को सभी एफ.ओ.बी., प्रतीक्षालय, लिफ्ट, स्वचालित सीढियों, पानी के बूथों  और शौचालय सहित सभी प्रमुख कार्यालयों पर लगाया गया है |दृष्टि बाधित दिव्यांग यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि में अंकित साइनेज बोर्ड प्रथम श्रेणी हाल में एवं 2nd क्लास हाल में प्रवेश द्वार के निकट लगाये गये है जिसके माध्यम से दृष्टि बाधित दिव्यांगजन स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ के स्थान को ज्ञात करके आसानी से पहुँच सकते है|दृष्टि बाधित दिव्यांग यात्रियों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म पर जाने हेतु एवं स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा स्थल जैसे- प्रतीक्षालय,प्रसाधन, पार्सल कार्यालय आदि तक सुगमतापूर्वक पहुँचने हेतु मार्किंग की गई है जिसे स्पर्श करके उक्त यात्री सुगमतापूर्वक वांछित स्थल तक पहुँच कसते है |
पोर्टेबल रैंप और एक व्हीलचेयर स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में उपलब्ध है, जिसका उपयोग लोग ट्रेन में चढ़ने-उतरने के लिए एवं व्हीलचेयर का उपयोग ट्रेन तक पहुँचने के लिए करते हैं।महत्वपूर्ण स्थानों पर एक स्कैन करने योग्य क्यूआर कोड प्रदान किया गया है,  जिसके माध्यम से प्रयागराज जंक्शन के बारे में पूरी जानकारी सांकेतिक भाषा में वीडियो के रूप में देखीजा सकती है,  जोकि दिव्यांग यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा |
ब्रेल साइनेज (संकेतको) की उपयोगिता:-
प्लेटफार्मों के लिए ब्रेल संकेतकों की स्थापना से दृष्टिबाधित यात्रियों को सही प्लेटफॉर्म और सुविधाओं तक पहुँचने  लिए  दूसरे  पर  निर्भरता कम हो जाती है, जिससे उनके भटकने का जोखिम कम हो जाता है।ब्रेल में सामान्य संकेत दृष्टि बाधित दिव्यांगजनो  को पुरुष और महिला शौचालय, पुरुष और महिला प्रतीक्षालय, दिव्यांग शौचालय, छात्रावास, क्लॉक रूम  जैसी आवश्यक मूलभूत  सुविधाओं की पहचान करने में मदद करते हैं। दृष्टि बाधित दिव्यांगजन के लिए यात्रा करते समय दूसरों पर उनकी निर्भरता को कम करता है |ब्रेल मानचित्र दृष्टि बाधित दिव्यांगजन को स्टेशन का एक पूरा ओवरव्यू देते हैं जिससे उन्हें उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानने में मदद मिलती हैं। इसमें प्लेटफार्मों, एफओबी की संख्या, लिफ्टों के बारे में जानकारी है |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here