प्रयागराज : (Prayagraj) प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी इलाहाबाद एवं डाक विभाग के सहयोग से महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह पर आज प्रधान डाकघर में एक विशेष कवर एवं विरूपण जारी किया गया।
6 अप्रैल 1930 को महात्मा गांधी ने गुजरात के डंडी में नमक कानून तोड़ कर अंग्रेज हुकूमत को चुनौती दी थी। इस सत्यग्रह में गाँधी द्वारा भी नमक उठाया गया था, उस नमक कि नीलामी हुई थी नीलामी में इलाहाबाद के स्व. एस.के. दर ने भी उस समय बोली बोल कर रुपए 600/- में खरीदा था जो आज भी इलाहाबाद संग्राहलय में सुरक्षित है. कवर पर उसकी पिक्चर है
विशेष कवर को प्रवर डाक पाल, प्रधान डाकघर राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं इलाहाबाद के वरिष्ठ फिलटेलिस्ट श्री अनिल रस्तोगी, प्रमोद बंसल अध्यक्ष प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी इला.श्री राजेश वर्मा, पी.आर.ई. प्रधान डाक घर, एवं श्री राहुल गांगुली,सचिव प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी इला. के साथ जारी किया, कार्यक्रम के सचिव संगम फिलेटलिक क्लब श्री एम. गुलरेज़ और मोहम्मद शारिक व यू के जैन,अनिल गुप्ता
सभा का संचालन राहुल गांगुली ने किया जारी करने में सहयोग आशीष कुमार द्विवेदी, इंचार्ज फिलेटलिक ब्यूरो इलाहाबाद एवं मोहमद नुमान ने किया.
6 अप्रैल 1930 को महात्मा गांधी ने गुजरात के डंडी में नमक कानून तोड़ कर अंग्रेज हुकूमत को चुनौती दी थी। इस सत्यग्रह में गाँधी द्वारा भी नमक उठाया गया था, उस नमक कि नीलामी हुई थी नीलामी में इलाहाबाद के स्व. एस.के. दर ने भी उस समय बोली बोल कर रुपए 600/- में खरीदा था जो आज भी इलाहाबाद संग्राहलय में सुरक्षित है. कवर पर उसकी पिक्चर है
विशेष कवर को प्रवर डाक पाल, प्रधान डाकघर राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं इलाहाबाद के वरिष्ठ फिलटेलिस्ट श्री अनिल रस्तोगी, प्रमोद बंसल अध्यक्ष प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी इला.श्री राजेश वर्मा, पी.आर.ई. प्रधान डाक घर, एवं श्री राहुल गांगुली,सचिव प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी इला. के साथ जारी किया, कार्यक्रम के सचिव संगम फिलेटलिक क्लब श्री एम. गुलरेज़ और मोहम्मद शारिक व यू के जैन,अनिल गुप्ता
सभा का संचालन राहुल गांगुली ने किया जारी करने में सहयोग आशीष कुमार द्विवेदी, इंचार्ज फिलेटलिक ब्यूरो इलाहाबाद एवं मोहमद नुमान ने किया.
Also read