गर्मी के मौसम में संचारी रोगों के फैलाव को रोकने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलेगा।10 अप्रैल से तीस अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। शनिवार को डी एम निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए।
डी एम ने अब तक की तैयारी की जानकारी ली और सी एम ओ को अभियान का माइक्रो-प्लान तैयार करने तथा डी पी आर ओ और नगर विकास विभाग को साफ़ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी और फागिंग कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान की निगरानी यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से की जाएगी।
Also read