Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurमोहल्ला नेहरू नगर में चला आज विशेष साफ सफाई अभियान

मोहल्ला नेहरू नगर में चला आज विशेष साफ सफाई अभियान

Special cleanliness drive in Mohalla Nehru Nagar today

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। मोहल्ला नेहरू नगर के वार्ड नम्बर 3 में एसएफआई संदीप कुमार के निर्देशन में श्रावण मास के आखिरी सोमवार होने पर नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के स्वास्थ नायक जितेन्द्र सिंह करौसिया व जुगपुरा वार्ड नम्बर 8 के स्वास्थ नायक बृजेश कुमार की मौजूदगी में नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 में नगर पालिका के कर्मचारियो द्वारा आज विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 की विभिन्न गलियों में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथो में झाड़ू थामकर मुहल्ले की विभिन्न सड़कों पर झाड़ू लगाते व नालियों में भी झाड़ू लगाते साफ सफाई करते व जगह जगह पड़े कूड़े कचरे को हाथ ठिलिया गाड़ी में भरते दिखाई दिये और श्रावण मास के आखिरी सोमवार होने पर नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के सभी मन्दिरों के आस पास नगर पालिका के कर्मचारियो द्वारा झाड़ू लगाकर और मन्दिर के आस पास पड़े कूड़े कचरे को उठाकर मन्दिर के आस पास विशेष साफ सफाई करके साफ स्वच्छ किया गया। इस मौके पर नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3 के स्वास्थ नायक जितेन्द्र करौसिया व जुगपुरा वार्ड नम्बर 8 के स्वास्थ नायक बृजेश कुमार ने मुहल्लावासियों से अपील की है कि अपने घर से निकलने वाले कूड़े कचरे को जगह जगह सड़कों पर व खाली प्लाटों में न फेके अपने घर से निकले कूड़े कचरे को अपने डस्टबिन के डिब्बा में में रखले और जब नगर पालिका की कचरा गाड़ी आती है तो उस डस्टबिन का कूड़ा कचरा उस कचरा गाड़ी में डाल दे जिससे बीमारियों से भी बचा जा सके और अपने मुहल्ले की सड़के व नाली एवं अपना शहर साफ स्वच्छ बना रहे और सभी लोग दो गज की दूरी बना कर रखे और मुंह पर मास्क जरूर लगाये और अपने हाथो को सेनेटाइज करते रहे।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular