अवधनामा संवाददाता
रोस्टर अनुसार काजीवाला व कोलागढ़ से हुई शुरुआत
निगम ने जेसीबी, रोबोट व दर्जनों सफाईकर्मियों की टीम उतारी
सहारनपुर। नगर निगम में शामिल 32 गांवों को जलभराव व संचारी रोगों से बचाने के लिए इन गांवों में वर्षा ऋतु से पहले विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। अभियान की शुरुआत गांव काजीवाला व कोलागढ़ से की गयी।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम में शामिल 32 गांवों में विशेष सफाई अभियान के लिए नगर निगम के स्वास्थय विभाग द्वारा एक रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार आज से ही सफाई अभियान शुरु कर दिया गया है। अभियान की शुरुआत काजीवाला व कोलागढ़ से की गयी। काजीवाल गांव में एक जेसीबी और रोबोट के अलावा दर्जनों सफाई कर्मी लगाकर सड़कों तथा नाले-नालियों की भी सफाई की गयी और सड़क के आसपास खड़े घास व झाड़ियों की भी काटकर साफ किया गया।
सहायक नगरायुक्त व नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि निगम में शामिल 32 गांवों को संचारी रोगों से मुक्त रखने के अलावा जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए सफाई के साथ नालियों व नालों की भी सफाई करायी गयी है और मेलाथियान व एंटीलार्वा का भी छिड़काव कराया गया है। उन्होंने बताया कि कोलागढ़ में भी आज मशीन से नाले की सफाई करायी गयी है लेकिन वहां अभी कल भी कार्य जारी रहेगा।
गत दिवस ही मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह ने बताया था कि सहारनपुर को जलभराव से बचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर तेजी से कार्य किया जा रहा है और नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इससे पूर्व गत सप्ताह नगरायुक्त ने भी निर्माण, स्वास्थय व जलकल विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर सहारनपुर को जलभराव से बचाने की कार्ययोजना बनाने के सख्त निर्देश दिए थे। इन निर्देशोें के अनुपालन में ही 32 गांवों में विशेष सफाई अभियान का रोस्टर तैयार किया गया है।