अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। गुरुवार को हुई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत और रमजान के तीसरे शुक्रवार के साथ ही पूरे प्रदेश में लागू निषेधाज्ञा के चलते कस्बे में जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई और उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में अर्धसैनिक बलों के रूटमार्च निकाला गया और कस्बे की मुख्य मस्जिदों के आसपास भी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पवित्र माह रमजान के तीसरे शुक्रवार और पूरे प्रदेश में लागू निषेधाज्ञा के साथ ही गुरूवार की रात पड़ोसी जनपद बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हुई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जहां पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है तो उसी को देखते हुए उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र और क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ कस्बे की मुख्य सड़कों पर फ्लैंग मार्च किया साथ ही कस्बे की मुख्य मस्जिदों के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया था।इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।