अवधनामा संवाददाता
हरदोई। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ व जिलाधिकारी महोदय के आदेश एव सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार के निर्देशन में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सीतापुर रोड पर राजेश कुमार दुग्ध संग्रह करता से मिश्रित दूध का नमूना, शकील से मिश्रित दूध का नमूना, बेनीगंज बाजार स्थित संतोष कुमार से रंगीन कचरी का नमूना,विष्णु किराना स्टोर से रंगीन कचरी का नमूना रामू किराना स्टोर से सौंफ का नमूना, कोथावां में गुप्ता किराना स्टोर से रंगीन कचरी का नमूना, राज किराना स्टोर से छुहारा का नमूना, संडीला स्थित आयुष किराना स्टोर से रंगीन सौंफ व सरसों के तेल का नमूना संग्रहित किया गया तथा आयुष किराना स्टोर पर लगभग 59 लीटर सरसों का तेल जिसकी कीमत रू 8850 है सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया तथा 25 लीटर कालातीत खराब सरसों का तेल जिसकी कीमत रू 3750 है खराब होने के कारण नष्ट करवाया, रमाशंकर की दुकान से रिफाइंड राइस ब्रान आयल का नमूना संग्रहित किया गया। सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनुराधा कुशवाहा, खुशीराम, रामकिशोर व घनश्याम वर्मा तथा सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।