Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसड़क सुरक्षा व स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता के लिए विशेष शिविर...

सड़क सुरक्षा व स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन

उरई (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर आज एक महत्त्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कॉलेज बघौरा और एट टोल प्लाजा पर आयोजित इस शिविर में चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र और मधुमेह (ब्लड शुगर) की जांच की गई। शिविर में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बघौरा, डिवाइन मर्सी क्रिश्चियन स्कूल, रोज वेली पब्लिक स्कूल, दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल उरई सहित विभिन्न विद्यालयों के वाहन चालकों व परिचालकों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी डॉ. अखिलेश कुमार (चिकित्साधिकारी), ज्योति सिंह (ऑप्टोमेट्रिस्ट), सोमवती (स्टाफ नर्स) व हरिश्चंद्र (लैब टेक्नीशियन) ने सफलतापूर्वक निभाई। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार, यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह, कॉलेज प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, सद्भावना एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बबानी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य महावीर तरसौलिया, समाजसेवी अब्दुल अलीम खान, ममता स्वर्णकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वहीं एट टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित शिविर में 51 चालकों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 4 चालकों को चश्मा लगाने व 6 को ब्लड शुगर नियंत्रण में रखने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में पाथ इंडिया लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुल्तान अहमद खा, टीम लीडर एस.के. श्रीवास्तव, सेमरी टोल प्लाजा से आरिफ खान, ऐट टोल प्लाजा से के.के. शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग से कमलेश राजपूत, डॉ. चंद्रशेखर, कंचन, डॉ. राहुल सिंह, राजेश कुमार निरंजन, वीरेंद्र चतुर्वेदी, शिव मोहन, श्याम जी तिवारी व अन्य प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। राजेश कुमार (एआरटीओ) ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और दुर्घटना के समय घायलों की सहायता जरूर करें। कार्यक्रम का समापन उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular