अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। शहर के नीबी बेलईसा स्थित बी.के.एस. एजुकेशनल स्कूल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता अरिर्मदन श्रीवास्तव व मंच का संचालन ममता श्रीवास्तव ने किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवम वरिष्ठ नेता भाजपा नरेंद्र सिंह ने कहाकि न्याय व शिक्षा का स्तर उठाने के लिए विशेष ध्यानदेने की जरूरत हैं। शिक्षित समाज के दम पर ही स्वस्थ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बीकेएस विद्यालय सभ्य समाज स्थापना में अपना अद्वितीय योगदान देगा। भाजपा जिलाध्यक्ष धुरुव सिंह ने कहाकि शिक्षा के दम पर ही समाज और राष्ट्र का नवनिर्माण होता है। शिक्षा के बगैर युवाओं का व्यक्तित्व विकास अंसभव है।
अन्य वक्ताओं में आरपी राय, अरविन्द जायसवाल, रामबचन सिंह, अतुल कुमार सिंह, सुग्रीव तिवारी आदि शामिल रहे। आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री रामभवन सिंह(प्रबंधक ) ने कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को साक्षर बनाकर समाज की सेवा करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। हम ऐसे बच्चों की पौध तैयार करना चाहते है जो आजमगढ़ का मान हर स्तर पर उठाने का काम करें। इस अवसर पर ,शिशुपाल सिंह, मंजू सिंह, मनीष यादव, गोपाल सिंह,रोहित सिंह,रुद्र सिंह
यादव, सिमरन शर्मा सहित समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे।